ट्रेक्टर ट्राली ने विजली के खम्बे में मारी ठोकर चालक घायल
अमिट रेखा/जावेद अख्तर/ पटहेरवा/ /कुशीनगर।
ट्रॉली लेकर जा रही अनियंत्रित हो जाने से अंसतुलित होकर सड़क के किनारे करमैनी बाजार गांव के पास बिजली की खम्बे में ठोकर मार दिया जिससे चालक घायल हो गया।बाजार के लोग भी बाल बाल बचे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 5 बजे के आस पास नोनियापट्टी के तरफ से टैक्टर ट्रॉली लेकर इटभठ्ठे पर जा रहा था।अचानक तुर्कपट्टी-पटहेरवा मार्ग पर पटहेरवा थाना के गांव करमैनी बाजार के पास टैक्टर ट्रॉली अंसतुलित होकर सड़क के किनारे बिजली खम्बे में टकरा गई ।जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई और चालक घायल हो गया।आसपास के ग्रामीण ने टैक्टर चालक को हल्की चोट के कारण वह निजी चिकित्सक उसका प्राथमिक इलाज कर सीएचसी भेज दिया।
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली