पालीपैक फैक्ट्री का एसडीएम फरेन्दा व नौतनवां ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया शुभारम्भ
अमिट रेखा
ब्यूरो महराजगंज
नये उद्योग के बढ़ावा के लिए कर कारखानों की स्थापना से बेरोजगार हाथों को काम के साथ- साथ क्षेत्र के विकास में नवीनतम फैक्ट्री मिल का पत्थर साबित होगा।उक्त बातें एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल व एसडीएम नौतनवांं प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत- परसौनी मे नवीनतम वंश पाली पैक एलएलपी फैक्ट्री के शुभारंभ के दौरान कही। बताते चले कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मे जिलाधिकारी महराजगंज डाॅ उज्जवल कुमार के गरिमामयी उपस्थिति में होना था, पर व्यस्ततम कार्यक्रम के कारण आ नही सके इसलिए अपनी अनुपस्थिति मे एसडीएम फरेन्दा व नौतनवां को भेजा गया क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति रमेश चन्द उर्फ मुन्ना जायसवाल द्वारा नवीन पाली पैक एलएलपी फैक्ट्री के स्थापना से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। गोरखपुर- सौनौली राजमार्ग पर स्थापित इस उद्योग से लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा साथ- साथ ही कुशल युवकों को उनके क्षेत्र में ही रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा एसडीएम नोतनवा ने विधि- विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया फैक्ट्री के संस्थापक प्रमुख व्यवसायी रमेश चन्द उर्फ मुन्ना जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम मे मौजूद दोनो एसडीएम समेत सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे स्व० पिता लक्खी प्रसाद जायसवाल द्वारा उद्योग- धंधो की स्थापना कर लोगों के रोजगार मुहैया के साथ क्षेत्र की विकास में अग्रणी भूमिका रही है, मेरे पिता द्वारा रखी गयी वंश पाली पैक फैक्ट्री का शुभारंभ कर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र के लिए नया आयाम साबित होगा इस दौरान सोनू जायसवाल, राकेश कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, तुषार राज,ऋषि राज, संस्कार जायसवाल, रमाशंकर,वंशीधर, राममिलन,अशर्फी, मनोज, विजय, संत कुमार, अंकुल, विक्रांत, अमित, सतीश, मुकेश, संतोष, गयासुद्दीन, कन्हैया लाल मद्धेशिया, अशोक पाण्डेय, पवन मद्धेशिया, अमन शुक्ला, सन्नी पाण्डेय, सचिन जायसवाल सहित कई लोगों मौजूद रहे।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी