October 11, 2024

नवनिर्वाचित प्रधान बसरे आलम शेख ने लिया शपथ

Spread the love

अमिट रेखा -नन्हे तिवारी
बघौचघाट-देवरिया

देवरिया जिले के पथरदेवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बसडीला मैनुदीन गांव मे शपथ लेते नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बसरे आलम शेख तथा उपस्थित ग्राम सभा बसडीला मैनुदीन के सदस्य गण के साथ ग्राम प्रधान बसरे आलम ने कहा कि मै पुरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ गांव का विकास करूंगा तथा बिना भेदभाव किये लोगो कि सेवा करूंगा व गरीब लोगो को हर वह व्यवस्था मुहैया कराउंगा जिससे वे लोग आज तक वंचित रहे है इस ऐतिहासिक मौके पे गोलू, सुहेल सिद्दीकी”मोनू सैदुलाह ,आविद ,समसुदीन खान व सैदुलाह आदि लोग उपस्थित रहे ।

62580cookie-checkनवनिर्वाचित प्रधान बसरे आलम शेख ने लिया शपथ