September 7, 2024

नवागत क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बृजमनगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

Spread the love


अमिट रेखा अखिलेश शर्मा तहसील फरेंदा महराजगंज। बृजमनगंज पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे के नेतृत्व मे होली पर्व के दिन सोमवार की शाम क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।होली पर्व को लेकर स्थानीय पुलिस काफी सतर्क रही।   पुलिस की टीम सहजनवां बाबू रोड़, कोल्हुई रोड़, गल्ला मंडी,मछली मंडी,स्टेट बैंक रोड़, स्टेशन रोड़ सहित नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया।क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्व बख्से नही जाएंगे।पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।बताते चलें कि पंचायती चुनाव एवं त्यौहार को लेकर क्षेत्र मे शांति ब्यवस्था बनाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराये जाने हेतु फेरबदल करते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा का स्थानांतरण बलिया जिले में किया गया उनके स्थान पर नवागत क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे को पहली बार पद्दोन्नति कर फरेंदा की कमान सौंपी गई।चार्ज संभालते ही होली त्यौहार पर्व के दिन बृजमनगंज थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, एस आई उमाकांत सरोज एस आई अनघ कुमार सहित पुलिस फोर्स के साथ देर शाम फ्लैग मार्च कर निरिक्षण किया।बताते चलें कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।गुझिया गुलगुला मालपुआ हर घरों में खुशी के साथ माताए बहनों ने बनायें होली के गीत पर गली मोहल्ले में थीरकते हुए लोग नजर आए।कोरोना संकट एवं मंहगाई के कारण ज्यादा भीड़ भाड नजर नहीं आया।इस दौरान थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, अनग कुमार, उमाकांत सरोज,भगवान यादव,प्रेम शंकर दूबे, रामशंकर यादव, आरती दूबे, शालिनी गुप्ता विशाल यादव व शैलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

55400cookie-checkनवागत क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बृजमनगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का एहसास