अमिट रेखा- संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज से
कुचायकोट
स्थानीय थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जप्त शराब का विनास्टिकरण मजिस्ट्रेट के देखरेख में किया गया थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि थाना में 11 कांडों में जप्त 7214 लीटर शराब का विनास्टिकरण जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया बाकी बचे जप्त शराबो का भी जल्द विनास्टिकरण कर दिया जाएगा मौके पर सीओ उज्जवल चौबे एक्साइज के पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे
553700cookie-checkगोपालगंज: कुचायकोट थाना परिसर मैं विभिन्न कांडों में जप्त शराब को किया गया नष्ट
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ