निश्शुल्क टाई, बेल्ट व आईकार्ड पाकर खिले छात्र-छात्राएं के चेहरे
अमिट रेखा /जावेद अख्तर
पटहेरवा कुशीनगर
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मछरियां दलजीत कुंवर स्थित कंपोजिट विद्यालय (1-8) मछरियां के छात्र अब गणवेश के टाई, बेल्ट व आईकार्ड धारण करेंगे। शुक्रवार को शिक्षकों व सामुदायिक सहभागिता के सौजन्य से नामांकित 248 छात्रों को टाई, बेल्ट व आईकार्ड दिया गया।
सहायक अध्यापक रामानुज गिरी की पहल पर टाई, बेल्ट व आईकार्ड पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। वितरण के दौरान शिक्षक आशीष मिश्र ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थी भी अब निजी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों की तरह इनका उपयोग करेंगे तो इनके आत्मविश्वास तथा अधिगम स्तर में वृद्धि होगी। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ग्यासुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, छात्र सोनाली यादव, पिंटू, शिबू आदि मौजूद रहे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र