October 24, 2024

निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

महराजगंज 27अगस्त 2021 जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार द्वारा कलेकट्रेट सभागार में मासिक विकास कार्यों के 37 बिन्दुओ़ पर तथा निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की गयी ।
बैठक में बिन्दुवार समीक्षा में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा विभिन्न विभागों के विद्युत बिल बकाया के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बकाया वाले विभागीय अधिकारियों को भूगतान हेतु कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विभाग बकाये मूल्य के भूगतान में रुचि लें और शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।
आई.जी.आर.एस की शिकायतों को समय-सीमा के अन्तर्गत निस्तारित किया जाये । शिकायतों का निवारण निर्धारित समयावधि में न होने अथवा डिफाल्टर की श्रेणी में आने पर व निस्तारण नही किये जाने पर कठोर कार्यवाही तथा प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी । ग्राम पंचायतों में लगे स्वच्छ पेयजल हेतु हैण्डपम्प जो खराब हैं और जिनकी मरम्मत या रिबोर ग्राम स्तर पर किया जाना है के खराब होने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान को नोटिस जारी कर तत्काल ठीक कराते हुए सूचना उपलब्ध कराई जाय । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बी.डी.ओ सुनिश्चित करें कि फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न हो, ऐसी दशा में बीडीओ व सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
समीक्षा में किसान सम्मान निधि,फसल बीमा, निराश्रित पशु, पशुओं के टीकाकरण , प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री सामोहिक विवाह योजना,बृद्धावस्था,दिब्यांग जन , निराश्रित ,शादी अनुदान, कन्या सुमंगला सहित अन्य योजनाओं का भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,पी.डी. राजकरन पाल,डी.डी.ओ जगदीश त्रिपाठी, ए. सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, डी सी मनरेगा अनिल चौधरी,डीएसटीओ अजय यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी तथा बीडीओ उपस्थित रहें ।

88210cookie-checkनिर्माण कार्य की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी