November 21, 2024

नगर पंचायत तमकुही राज में अध्यक्ष एवं सभासदों को उप जिलाधिकारी तमकुही राज द्वारा दिलाई गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ

Spread the love

नगर पंचायत तमकुही राज में अध्यक्ष एवं सभासदों को उप जिलाधिकारी तमकुही राज द्वारा दिलाई गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ

मुख्य अततिथि भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद आरपीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत की

शपथ ग्रहण समारोह मैं भाजपा विधायक डॉ असीम राय पूर्व विधायक व राज्यमंत्री डॉ पीके राय दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा पडरौना विधायक मनीष जयसवाल समाजसेवी हरेंद्र जयसवाल तमकुही राजा रोहित कुमार शाही की गरिमामय उपस्थिति रही

अमिटरेखा/कृष्णा यादव/तमकुही राज /कुशीनगर

नवसृजित नगर पंचायत तमकुही राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी गुप्ता व 14 सभासद को शनिवार के दिन खुले रामलीला मैदान में उप जिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद के द्वारा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी ।इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों कोशाददे समारोह में भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में माल्यार्पण कार अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्वज कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद आरपीएन सिंह ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत तमकुही राज में भाजपा ने टिकट देते समय पार्टी के प्रति लग्न एवं मेहनत लगातार करने वाले कार्यकर्ता के हौसले को बुलंद करते हुए एक गरीब परिवार के बेटा को पार्टी ने टिकट दिया तमकुही राज की महान जनता ने पार्टी की नीतियों पर विश्वास करते हुए एक गरीब के बेटे को जीता कर आज नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाया है आज उसके कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपार हर्ष एवं हर व्यक्ति ऊर्जावान हो रहा है मैं तमकुहीराज के महान जनता तो मंच के माध्यम से साधुवाद देता हूं तथा नवनिर्वाचित कमेटी से आशा करता हूं कि अध्यक्ष एवं सभासद मिलकर के नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयत्नशील रहेंगे यह जो आज ताज मिला है वह फूलों का नहीं होकर कांटों का ताज है क्योंकि गरीबों की दुआएं और उनकी अपेक्षाएं दोनों ही जुड़ी हुई हैं जिस पर नवनिर्वाचित सदन को खरा उतरना होगा तथा नगर का विकास करने के लिए पारदर्शिता पूर्ण कार्य करना होगा ।मैं पुनः 1 वर्ष के बाद जब तमकुही राज में आऊंगा तो तमकुहीराज की जनता से अवश्य पूछूंगा की आपका चेयरमैन एवं सभासद कितना काम किया कोई शिकायत नहीं मिली चाहिए।
तमकुही राज विधायक डॉ असीम राय ने अपने संबोधन में तमकुही राज की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहाँ कि तमकुही राज में एक नौजवान को टिकट देने के बाद मैं स्वयं घर-घर जाकर के तमकुही राज नगर पंचायत को विकास की दिशा में ले जाने के लिए माता एवं वहनों भाइयों से कमल के फूल निशान पर वोट मांगा था तथा कहा था कि ट्रिपल इंजन की सरकार आप तमकुहीराज में बनाएंगे सुनिश्चित ही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का सहयोग तमकुही राज की जनता को मिलेगा आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए विकास की किरण तमकुही राज में जगमगाएगी ।आज मैं बहुत खुश हूं कि हमारी बातों को मानते हुए तमकुही राज की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी जेपी गुप्ता को अध्यक्ष पद पर बैठाया है साथ ही जितने भी सभासद साथ ही जीते हैं उनसे भी आग्रह है कि अध्यक्ष के साथ मिलकर इस नगर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें जनता का विकास ही देश और नगर पंचायत की सेवा है।
यूपी एग्रो इंडस्ट्रीज चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि नवसृजित नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने बलबूते पर जनता के मन में विश्वास पैदा करके भारतीय जनता पार्टी के महान कार्यकर्ताओं के सहयोग से अध्यक्ष पद को हासिल किया है यह तभी सार्थक होगा जब यहां की जनता की समस्याएं दूर होगी तो नगर के साथ-साथ विधानसभा व देश का भी विकास होगा मैं उम्मीद करता हूं कि नवनिर्वाचित कमेटी नगर पंचायत के विकास के लिए हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने का कार्य करें मेरा आशीर्वाद एवं सहयोग तत्पर बना रहेगा।
पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रचारक पंडित अजय तिवारी ने कहा कि तमकुही राज हमेशा हम लोगों के लगाव में रहा है तमकुही राज नगर पंचायत के विकास में किसी प्रकार का रोड़ा आड़े नहीं आएगा हमारे तरफ से सहयोग एवं सुझाव हमेशा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मिलता रहेगा।
पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ पीके राय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तमकुही राज से मेरा गहरा लगाव है मैं जब डॉक्टर था तो पहली पोस्टिंग तमकुही राज अस्पताल पर मेरी हुई थी यहां की जनता का सेवा हमने डॉक्टर एवं विधायक के रुप में किया है तमकुही राज मेरे हृदय में बसता है तमकुही की जनता की तरफ से मैं नवनिर्वाचित कमेटी को आशीर्वाद देते हुए आग्रह करूंगा कि तमकुही के विकास में किसी प्रकार की शिथिलता ना हो जनता का सेवा ही देश और धर्म की सेवा है ।साथ ही यहां की जनता को साधुवाद देते हुए भूर भूर प्रशंसा करता हूं कि आपने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है मैं वादा करता हूं कि तमकुही का विकास अवश्य होगा जो कार्य अब तक नहीं कराए जा सके हैं मेरे द्बारा समय-समय पर विकास के लिए पार्टी की तरफ से भी नवनिर्वाचित कमेटी को सुझाव एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा।

अंत में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए सभी जनता जनार्दन को एवं पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि मेरा जीवन गरीबी में पला है मैं बरसात के दिनों में टीन की घरों में रहकर जीवन काटी है मैं जानता हूं कि बरसात में गरीब आदमी टूटे-फूटे टीन के घरों की छत के अंदर कैसे रहता है मैंने गरीबी में पलते हुए प्रण लिया था कि मैं गरीबों की सेवा करूंगा तथा इनको हक और न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा मैं आभारी हूं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जिन की कृपा से कुशीनगर जनपद के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की एवं मेरे शुभचिंतकों के अथक प्रयास से मुझ जैसे गरीब आदमी को अध्यक्ष पद का भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान मिला जिसको लेकर में हर घर में दस्तक दिया तथा हाथ जोड़कर के माता बहनों भाइयों से वोट मांगा की अगर ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी तो निश्चित ही मुख्यमंत्री जी विधायक जी सांसद जी तमकुहीराज के विकास के लिए कहीं कोर कसर नहीं छोड़ेंगे तमकुही राज महान जनधन आशीर्वाद देखें मुझे विजई बनाया है मेरा सबसे पहले तीन काम है मैं पार्टी के सहयोग से विधायक सांसद के सहयोग से जिन गरीबों का आवास चयन हुआ है उन लगभग 300 से ज्यादा गरीबों को 6 महीने के अंदर आवास जिनका पेंशन बंद हो गया है उनके पेंशन को चालू कराना तथा बिजली की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए जर्जर पोलों तारों को बदलने का कार्य करते हुए जनता के परीक्षाओं पर खड़ा उतरुगा ।इसके लिए मैं अपने नवनिर्वाचित सभी सभासद गण को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए आए हुए सभी पार्टी के शीर्ष नेता गण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं उपस्थित जनसमूह को नगर पंचायत के तरफ से हार्दिक अभिनंदन वंदन करता हूं।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष केशव पांडे धनंजय राय आनंद मिश्रा प्रसिद्ध समाजसेवी हरेंद्र जयसवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे सभा का सफल संचालन अध्यापक एवं कवि पत्रकार मनंजय तिवारी ने किया। तमकुही राज की पुरुषों एवं महिलाओं की गरिमामय उपस्थिति में पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था।

141710cookie-checkनगर पंचायत तमकुही राज में अध्यक्ष एवं सभासदों को उप जिलाधिकारी तमकुही राज द्वारा दिलाई गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ