June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने 4 साल पूर्ण होने पर सरकार की गिनाई उपलब्धियां-


अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  महाराज के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के चार वर्ष विकास के झंडे गाड़ते हुए सफलता पूर्वक पूरे कर लिए,सरकार की इन चार सालों की जन हितकारी योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने जलकल परिषर में एक कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों को क्रमवार गिनाया तथा कोरोना योद्धाओं को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम का सफल संचालन युवा नेता बन्टी पाण्डेय ने सफलता पूर्वक किया इस खास मौके कार्यक्रम के आयोजक पालिका अध्यक्ष ने सरकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि “कोनोना को लेकर जहॉ प्रदेश सरकार की मजबूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की आज पूरी दुनिया कायल है,वही सरकार ने एक्सप्रेस वे,डिफेंस कॉरिडोर, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के साथ ही साथ सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह ने सरकार की उपलब्धधियो का खाका खिंचते हुए कहा कि “प्रदेश में 40 लाख से अधिक आवास,2.61 करोड़ लोगों को निःशुल्क शौचालय, 1.38 करोड़ घरों में निःशुल्क विधुत कनेक्शन, 1.45 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना तथा सरकार द्वारा 1.35 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर इतिहास बनाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने बताया कि “प्रदेश की सरकार गरीब,किसान, युवाओं व महिलाओं के विकास के अलावा बिना भेदभाव के युवाओं को रोजगार दिलाने,गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन, आवास सहित प्रदेश की सरकार द्वारा अपराध के रोकथाम हेतू अपराधियो के खिलाफ जो एक्शन हुए वो देश मे एक मानक बना गया हैं। इस अवसर पर बृजेन्द्र श्रीवा0,सभासद किसमती देबी, अमित यादव,अनिल पटवा,गुड्डू अन्सारी,सुनील जाय0, पप्पू जाय0 (चड्ढा),बृजेश मणि त्रिपाठी, ज्योति जाय0, राजनाथ भारती,राजेश ब्वाएड,प्रमोद पाठक,राहिल अख्तर, सादाब अन्सारी,सद्दाम हुसैन,अशलान खान,सुदामा देबी, राहुल दूबे आदि के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com