अमिट रेखा अखिलेश शर्मा फरेंदा महराजगंज। बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज मुख्य मार्ग पर उपनिरीक्षक अनघ कुमार व उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज नेपुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई ।मामला जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज का है । जहां पर दो पहिया वाहनों में अतिरिक्त सवारी और बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा गया । जबकि चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट बांधने पर जोर दिया गया। वहीं उपनिरीक्षक अनघ कुमार व उमाकांत सरोज ने बताया कि अतिरिक्त सवारी और बिना हेलमेट पहनने वालों को मुख्य रूप से चेक किया जा रहा। यहां पर कई गाडिय़ों के ई-चालान काटा गया । और आगे भी करवाई जारी रहेगा । इस दौरान उपनिरीक्षक अनघ कुमार,उपनिरीक्षक, उमाकांत सरोज,का0 सूरज कुमार, का0 विनोद कुमार,का0 अनूप कुमार,का0लछमन कुमार,का0दीपक कुमार मौजूद रहे।
बिना हेलमेट दो पहिया वाहन का कटा चालान

511500cookie-checkबिना हेलमेट दो पहिया वाहन का कटा चालान
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार