July 27, 2024

कैच द रैन कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ-

Spread the love

इसके सफल क्रियान्वयन हेतु जन जागरुकता पर दिया बल

देवरिया

जिलाधिकारी अमित किशोर गांधी सभागार में जल संरक्षण को बढाना देने के लिये संचालित कैच द रैन कार्यक्रम का शुभारम्भ इसके पोस्टर का निमोचन कर किया। इस दौरान युवा कार्यक्रमों पर आधारित नेहरु युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता भी किये। इस दौरान उन्होने जुडे सभी विभागो यथा-जल निगम, लघु सिचाई, पंचायती विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, विकास विभाग सहित सभी विभागो को आपसी समन्वयक के साथ कार्य किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जल संरक्षण के लिये जन जागरुकता जरुरी है। लोगो को जल बचाने के तरीको एवं उसके जागरुक किये जाने हेतु प्रेरित किये जाये तथा जन-जन को इससे जोडा जाये।
इस बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीएमओ डा0 आलोक पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, नेहरु युवा केन्द्र के समन्वय विकास तिवारी, सहायक अभियंता लघु सिचाई पंकज राय, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया, डिप्टी सीएमओ, बीएसए सन्तोष, हरीशचन्द्र यादव सहित नेहरु युवा केन्द्र के वालंटियर व अन्य जुडे विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

39850cookie-checkकैच द रैन कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ-