रोहित सिंह (अयोध्या)
अमनीगंज/ खण्डासा
थाना खंडासा क्षेत्र के अंतर्गत जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ एक दुखद घटना घटी,
पीड़ित, हरी राम रैदास पुत्र भुलई निवासी बक चुना थाना खंडासा अयोध्या का स्थाई निवासी है जो मेहनत मजदूरी करता है और अपना भरण-पोषण करता है उसकी पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष अक्सर खेत खलिहान में जाया करती थी इसी बीच पीड़िता को को गांव के ही सर्वेश कुमार साहू पुत्र जुग्गी लाल साहू पीड़िता के पिता की अनुपस्थिति में पुत्री को शादी का झांसा देकर उसे गुमराह कर डेढ़ वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाता रहा जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उनसे शादी करने के लिए कहा तो शादी ना करने से इनकार दिया और कहा कि हमारी तबीयत खराब है हम अपनी दवा कराने के लिए शहर जाएंगे उसके बाद आप से शादी करेंगें । एक माह तक पीड़िता इंतजार करती रही उसके बाद बार-बार फोन किया , तो शादी करने से साफ साफ इनकार कर दिया । जब पीड़िता की परिवार वालों को जान कारी हुई तो तब बेबस होकर आज एस.एस.पी शैलेश पांडे को एप्लीकेशन दिया । एस.एस.पी शैलेश पांडे ने तत्काल जांच पड़ताल करके न्याय दिलाने के लिए आश्वासन दिया और कहां मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।।
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ