October 12, 2024

योग दिवस पर नन्हे-मुन्ने बालको ने दिखाया कला

Spread the love

मेहरौना लार

खुखुन्दू- योग दिवस के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न तरीकों से योग दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास किया। स्वामी विवेकानंद बाइट युवा चेतना समिति खुखुन्‍दू के कार्यालय पर नेहरू युवा केंद्र के पूर्व एन वाई वी हुस्नारा खातून के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर नन्हे कलाकारों आयान व चाँदनी ने अपना विभिन्न आयामों का योग कला दिखा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंचायत भवन खुखुन्‍दू पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम प्रसाद के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया । जिसमें पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश यादव, सिराज भाई, ग्राम पंचायत सदस्य डॉ इलियास अहमद, देवनाथ प्रसाद, विश्वनाथ यादव आदि ने भाग लिया।

66240cookie-checkयोग दिवस पर नन्हे-मुन्ने बालको ने दिखाया कला