अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज जनपद के कोठी बार थाना क्षेत्र सिसवा से निचलौल मार्ग सबया गांव में बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक व बैठा एक व्यक्ति चोटिल हो गए।
बताया जाता है कि सबया निवासी सोनू पुत्र स्व0 ओम प्रकाश शर्मा व छटठू पुत्र स्व0 रामदास मोटरसाइकिल से घर से निकलते ही अनियंत्रित होकर बोलेरो के चपेट में आ गए जहां सोनू का पैर गंभीर रूप से फैक्चर हो गया वही छठटू को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया गया जहां से सोनू को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वहीं पुलिस ने बोलेरो व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
16900cookie-checkमोटरसाइकिल बोलेरो की टक्कर में दो चोटील, कोठीभार के सबया में हुई घटना
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा