October 12, 2024

मोटरसाइकिल बोलेरो की टक्कर में दो चोटील, कोठीभार के सबया में हुई घटना

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

महाराजगंज जनपद के कोठी बार थाना क्षेत्र सिसवा से निचलौल मार्ग सबया गांव में बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक व बैठा एक व्यक्ति चोटिल हो गए।
बताया जाता है कि सबया निवासी सोनू पुत्र स्व0 ओम प्रकाश शर्मा व छटठू पुत्र स्व0 रामदास मोटरसाइकिल से घर से निकलते ही अनियंत्रित होकर बोलेरो के चपेट में आ गए जहां सोनू का पैर गंभीर रूप से फैक्चर हो गया वही छठटू को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया गया जहां से सोनू को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वहीं पुलिस ने बोलेरो व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

1690cookie-checkमोटरसाइकिल बोलेरो की टक्कर में दो चोटील, कोठीभार के सबया में हुई घटना