September 8, 2024

*मोहर्रम का मेला खत्म, पार्षद ने सफाई गैंग लगाकर करवाई सफाई*

Spread the love

 

*मोहर्रम का मेला खत्म, पार्षद ने सफाई गैंग लगाकर करवाई सफाई*

 

*मियां साहब ने पार्षद और नगर निगम की तारीफ*

 

अमिट रेखा/ राकेश तिवारी /प्रभारी

गोरखपुर ।

मोहर्रम का त्योहार शुरू होने से लेकर खत्म होने तक नगर निगम की टीम पूरी मुस्तादी के साथ स्वच्छता की अलख जगाये रखा, मियां साहब ने भी इमामबाड़ा स्टेट को पॉलिथीन मुक्त रखने का पोस्टर भी लगवा रखा था जिससे लोग पॉलिथीन का काम प्रयोग करें । मोहर्रम का मेला खत्म होने के बाद वार्ड नंबर 62 के पार्षद समद गुफरान में आज सुबह तड़के ही सफाई गैंग को लगाकर इमामबाड़ा स्टेट में वृहद स्तर पर साफ सफाई कराई। मेला खत्म होने के बाद दुकानदारो द्वारा कूड़े को इमामबाड़ा स्टेट में फेक कर चले गए। जिसकी जानकारी इमामबाड़ा स्टेट के सैयद शहाब ने पार्षद समद गुफरान को दी पार्षद ने तत्काल सफाई गैंग को लगाकर आज सुबह सुपरवाइजर विनोद पांडेय की अगुवाई में टीम लगा करके साफ सफाई कराई गई मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत लगातार वार्ड में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कूड़े को इधर-उधर सड़क पर ना फेककर कूड़ा गाड़ी आने पर उसमें दे और इस बात का ध्यान रखें कि गीला कूड़ा अलग सुखा कूड़ा अलग रखें जिसे नगर निगम के कर्मचारी आपके घर से आकर ले भी जाएंगे नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य चल रहा है ऐसे में अपने वार्ड को सुंदर बनाने में सहयोग करें। उदाहरण के तौर पर आपके घर या मोहल्ले में अगर कोई मेहमान आता है तो साफ सफाई को देखकर वह भी खुश होंगे कि वॉर्ड के लोग साफ सफाई का कितना ध्यान रखते हैं। पार्षद के कार्यों और नगर निगम की जिम्मेदारियां का मियां साहब ने भी तारी

फ की।

162080cookie-check*मोहर्रम का मेला खत्म, पार्षद ने सफाई गैंग लगाकर करवाई सफाई*