अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोविड 19 कोरोना दुसरे फेस में बहुत ही खतरनाक व भयावह है ऐसे में कोरोना सैम्पलिंग एण्टीजन व आरटीसीआर की 2134 ब्यक्तियों की जाच में 65 ब्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये । महराजगंज में कुल पाजिटिव केस 6426 है वर्तमान समय में 424 मरीज एक्टिव केस है । स्वस्थ हुए ब्यक्तियों की संख्या 5909 एंव होम आइसोलेशन में 4670 तथा वर्तमान में 291 ब्यक्ति होम आईसोलेशन में है । कोरोना से संक्रमित ब्यक्तियों की अब तक 93 की मृत्यु हो चुकी है । आज 520 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ है ।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि बिना कार्य के बाजार हाट में जाये । मास्क लगायें व सोशलडिस्टेशिगं का पालन करें ।कोरोना से बचने का मात्र मास्क लगाना व सोशल डिस्टेशिंग ही उपाय है । मास्क लगाये,सोशल डिस्टेशिन के साथ रहना,सेनेटाइजर का प्रयोग व हाथ को साफ रखना बहुत ही जरूरी है ।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र