अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने खनन निरीक्षक सुरेश लकडा द्वारा अवैध बालू व मिटटी खनन में फर्जी रसीद व अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर तेजा साई सिलम से जांच करायी गयी, जिसमें सभी मामले सही पाये जाने पर विवेक खनन लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जा चुका था । सुरेश लकडा के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया । सुरेश लकडा खनन निरीक्षक को भी शासन द्वारा निलम्बित कर दिया गया है । निलम्बन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा ।
44200cookie-checkमहराजगंज, खनन निरीक्षक सुरेश लकडा को शासन ने किया निलम्बित
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..