November 30, 2023

अखिल भारतीय व्यापार मंडल समरधीरा समस्याओं को लेकर बीडीओ लक्ष्मीपुर को दिया ज्ञापन

Spread the love

अमिट रेखा – गिरिजेश यादव

लक्ष्मीपुर/महराजगंज

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समरधीरा के पदाधिकारियों द्वारा शानिवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक पर चौराहे के प्रमुख मांगों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सुधीर पांडेय को शनिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समरधीरा के नगर अध्यक्ष अजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष एंव नगर प्रभारी एस के जायसवाल, उपाध्यक्ष एंव संचालक अब्दूल्ला खांन मंजरी वरिष्ठ महामंत्री जनार्दन उर्फ पिंटू जायसवाल एंव समेत चौराहे के दर्जनो व्यापारियों की सयुक्त टीम ने ज्ञापन दिया, दिये गये मांग पत्र में चौराहे पर फैली गंदगी के लिए अलग से एक सफाई कर्मी की नियुक्ति व चौराहे पर चारों तरफ में लगभग पाँच सौ घर होने के वजह से पक्की नाली की व्यवस्था एवं चौराहे के रोड पर कूड़ादान की व्यवस्था की जाए
खण्ड विकास अधिकारी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल समरधीरा के पदाधिकारियों से ज्ञापन लेकर कहा की आपके द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में दिये गये समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्य किया जायेगा।
मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय व्यापार मंडल समरधीरा के अध्यक्ष अजीत चौधरी जिला उपाध्यक्ष एंव नगर प्रभारी संतोष जायसवाल उपाध्यक्ष एंव संचालक अब्दुल्लाह खान मंजरी वरिष्ठ महामंत्री जनार्दन उर्फ पिंटू जायसवाल उपाध्यक्ष विषेन तिवारी विनोद सहानी अमित अग्रहरी शिवमणि जायसवाल राज वीर वर्मा दिनकर सिंह समेत चौराहे के दर्जनो व्यापारी मौजूद थे।

4400cookie-checkअखिल भारतीय व्यापार मंडल समरधीरा समस्याओं को लेकर बीडीओ लक्ष्मीपुर को दिया ज्ञापन