February 19, 2025

महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज, बृजमनगंज से निकलेगी, बुद्ध से कबीर तक यात्रा

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)

बृजमनगंज महराजगंज।

शुक्रवार दिनांक 19 मार्च 2021 को, महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज, बृजमनगंज से निकलेगी सामाजिक सौहार्द्र के लिए बुद्ध से कबीर तक यात्रा उक्त जानकारी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि बुद्ध से कबीर तक यात्रा, डाॅ विनोद कुमार मल्ल, डीजीपी, गुजरात के दिशा निर्देशन पर विगत 4 सालों से होती आ रही है। कार्यक्रम में डाॅ शमशाद अहमद खान, एसो प्रोफेसर, सेन्ट एंड्र्यूज पीजी काॅलेज, श्रीमती अनुराधा मल्ल, एडिशनल ज्वाइन्ट सीक्रेटरी, डाॅ शास्त्री, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र/छात्राओं समेत आम जनमानस सम्मिलित होंगे।

49550cookie-checkमहात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज, बृजमनगंज से निकलेगी, बुद्ध से कबीर तक यात्रा