मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)जैसे जैसे मौसम करवटें बदल रहा है वैसे वैसे सामाजिक संस्थाए भी समाज के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी सहायता जन जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुट गई है।बुधवार को मदरसा सज्जादिया व फ़ी सबिल्लिल्लाह ग्रुप के संयुक्त सहयोग से पुनः एक बार रज़ाई वितरित की गई।इस अवसर पर फ़ी सबिल्लिल्लाह ग्रुप के सदस्य मोहम्मद कैफ़ ने बताया कि हम सब का यही प्रयास है कि कोई घर भूखा न रहे उनकी हर तरह की मदद की जाए उन्होंने यह भी बताया कि अगले चरण में फ्री मेडिकल कैम्प व अन्य ज़रूरी सेवाएं उन तक पहुंचाई जाएँगी।इस अवसर पर मोहम्मद कैफ़,मोहम्मद इबाद,मोहम्मद तौसीफ़,मुश्ताक़ अहमद,जुनैद शेख़,शफ़ीक़ खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
214400cookie-checkमदरसा सज़्ज़ादिया व फ़ी सबिल्लिल्लाह ग्रुप के संयुक्त सहयोग से ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए पुनः की गयी रज़ाई वितरित
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..