अमिट रेखा पटहेरवा
जावेद अख्तर
पटहेरवा,कुशीनगर , जिले के हाटा तहसील क्षेत्र के ग्राम परसौनी में स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया के प्रबन्ध समिति का चुनाव सात सितंबर को होगा।यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।उन्होंने बताया कि चुनाव की यह तारीख सहायक रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी तथा चिट्स गोरखपुर की तरफ से घोषित की गई है।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि नामांकन 6 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से 01 बजे तक,दो बजे से तीन बजे तक नाम वापसी व सात सितंबर को मतदान 11 बजे से 12 बजे तक होगा।इसके बाद पड़े वोटो की मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
886000cookie-checkमदरसा प्रबन्ध समिति का चुनाव सात सितम्बर को।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली