July 27, 2024

मौसम साफ हुआ तो ठंड से मिली राहत धूप खिलने से सड़क से लेकर पार्कों तक दिखा चहल-पहल

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर:-गोरखपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री रहा। अभी न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की आशंका है। हालांकि आकाश साफ रहने की वजह से दिन में ठंड से लोगों को राहत मिली। वहीं मंगलवार को सुबह से ही धूप निकल गया। इससे शहरवासियों को काफी राहत मिली। धूप खिलने से सड़क से लेकर पार्कों तक में काफी चहल-पहल देखी गई। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। आज न्यूनतम तापमान लुढ़ककर पांच डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। अगले कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। गौरतलब है कि कई दिनों से पड़ रही कंपाने वाली ठंड के बाद सोमवार को सुबह में आकाश पूरी तरह साफ रहा। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान भी बढ़ता गया। अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री तक पहुंच गया। हवा की रफ्तार भी कम रही। लिहाजा उतनी ठंड महसूस नहीं हुई।

18960cookie-checkमौसम साफ हुआ तो ठंड से मिली राहत धूप खिलने से सड़क से लेकर पार्कों तक दिखा चहल-पहल