अमिटरेखा- परवेज आलम
भटनी
दिन शनिवार को भटनी पुलिस ने स्थानीय थाना के रानीघाट निवासी परमहंस राजभर पुत्र राम प्रसाद की तहरीर पर 20 मई को हुई मारपीट की घटना के सम्बंध में वहीं के 18 लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 352, 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वादी का आरोप है कि, प्रतिवादियों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोलबन्द होकर हमारे घर मे घुस कर लाठी डंडो से मारपीट की। विशाल गुप्ता, अमित उर्फ सोनू गुप्ता, रविप्रकाश उर्फ धन्नू, दिनेश,उमेश,संदीप, आशिष, हरिकेश, सन्त,सर्वजीत यादव, मुकेश, हरेश, राकेश,नीरज,सत्येन्द्र, अमरजीत, जयराम, रंजीत के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है।
630000cookie-checkमारपीट के मामले में 18 के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज़
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत