July 27, 2024

लॉक डाउन के बावजूद चोरी से खुल रही कुछ दुकानें– साहोपार टोला वार्ड नंबर 4 नुरीगंज बाजार की कहानी

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
तहसील प्रभारी

देवरिया / करोना महामारी के चलते पूरा लॉक डाउन से गुज़र रहा है और लोगों की ज़िंदगी रुक सी गई है जिसके कारण लोग परेशान हाल हैं।दिहाड़ी मजदूर,खोमचे वाले,गिमटी वाले अपने रोजगार से दूर हैं वहीं नुरीगंज बाजार में कुछ दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोल उन छोटे दिहाड़ी कमाई करने वाले व्यवसायियों को मुंह चिढ़ाते नज़र आते हैं जो आज इस लॉक डाउन में आर्थिक रुप से परेशान हैं।जी हाँ कैमरे में कैद तस्वीरें इस बात की पूरी गवाही दे रही हैं नुरीगंज बाजार के कुछ व्यवसायियों पर पुलिस का कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा और न ही इन लोगों को कोरोना जैसे संक्रमण का डर है।
ये दुकानदार दुकान के शटर का थोड़ा सा हिस्सा खोलकर बाहर इर्द गिर्द घूमते नज़र आते हैं और ग्राहकों को इशारा कर दुकान के अंदर बुला लेते हैं और दुकान के अंदर कोई न कोई मौजूद होता है।अब इसे पुलिस की ढिलाई कहे या इन दुकानदारों की मनबढई जिस कारण ये चोरी छिपे दुकान खोलने लगे हैं।जिन्हें क्या पता नहीं कि इनकी ज़रा सी लापरवाही सरकार की मेहनत पर पानी फेर सकती है और वायरस को पनपने का मौका दे सकते हैं।अब प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे वरना सारे किये कराए पर पानी फिरने में समय न लगेगा।

63030cookie-checkलॉक डाउन के बावजूद चोरी से खुल रही कुछ दुकानें– साहोपार टोला वार्ड नंबर 4 नुरीगंज बाजार की कहानी