January 1, 2025

मृतक जयगोविन्द के घर पकड़ी नैपुर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

मृतक जयगोविन्द के घर पकड़ी नैपुर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली

 

अमिट रेखा /जगदीश सिंह /हाटा कुशीनगर
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर दस सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अहिरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी नैपुर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रहे मृतक जयगोविन्द के घर पहुंचा।प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिल कर उनका हाल चाल जाना और संवेदना व्यक्त करने के साथ ही सरकार से परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में गांव पहुचे दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक की पत्नी इमरती देवी व उसके भाई जयराम ने बताया कि जय गोविन्द ने अपनी जमीन बेचा था और बिचौलिए सुकरौली निवासी रामप्रवेश गुप्ता द्वारा 75 हजार न देने व राजू कश्यप द्वारा दुकान के लिये गए 57 हजार रूपये वापस न करने से वे काफ़ी परेशान चल रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। उसी संबंध में सुकरौली पुलिस चौकी पर बीते 15 जुलाई को मेरे भाई को बुलाया गया था। दोनों पक्ष में बातचीत के दौरान मेरे भाई की तबियत खराब हुई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परंतु तबियत खराब होने के बाद पुलिस अस्पताल जाना उचित नहीं समझा। उनके मरने की सूचना हम लोगों को किसी और द्वारा दी गयी। पुलिस ने पहले तो आरोपियों को बचा रही थी और ज़ब मुकदमा दर्ज हुआ तो एक आरोपी का नाम नही था। बाद में उसका नाम मुकदमे में शामिल किया गया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि मामले की जानकारी व घटनाक्रम और उसमे हो रही कार्रवाई की रिपोर्ट पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया जायेगा। हम लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से पचास लाख की आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व एमएलसी रामअवध यादव, प्रियेश तिवारी, रणविजय सिंह ऊर्फ मोहन सिंह, ब्लॉक प्रमुख रामकोला लक्ष्मण सिंह, हरेराम आर्या, अभिषेक त्रिपाठी, अवधेश यादव, हरेराम सिंह,बालकृष्ण मिश्र, सचिन्द्र यादव, राम परसन सिंह, उपेंद्र यादव, पीसीसी सदस्य कांग्रेस रामसमुझ यादव, कन्हैया निषाद, सुनील दत्त शाही, सुरेश यादव व अन्य मौजूद रहे।

161500cookie-checkमृतक जयगोविन्द के घर पकड़ी नैपुर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल