गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इजराइल से तीन जेब्रा कल पहुंच गए।
चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह के अनुसार जेब्रा को इजराइल से हवाई मार्ग के द्वारा दिल्ली लाया गया वहां से सड़क मार्ग के द्वारा देर शाम प्राणी उद्यान लाया गया। तीनों जेब्रा 15 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे इसके बाद उन्हें दर्शकों के लिए बारे में रखा जाएगा।
बीमारी के चलते मादा जेब्रा संस्कृति का 2015 में निधन हो गया ।संस्कृति की मौत के बाद उसके साथी नर जेब्रा बकिंत ने भी 2016 में दम तोड़ दिया था।
तब से चिड़ियाघर जेब्रा के बिना सूना था ।सरकार की ओर से जेब्रा लाने की कोशिश पिछले साल से चल रही थी ।करोना संक्रमण के चलते बाधित हुई प्रक्रिया अब जाकर पूरी हुई है ।
More Stories
मजदूर को अपनी मजदूरी का पैसा मांगना पड़ा भारी दबंगों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अदालत परिसर से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार
उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा सुंदरपुर मुसहर बस्ती पहुँचकर सुनी लोगो की समस्या