September 16, 2024

लखनऊ के चिडियाघर में आए तीन जेब्रा

Spread the love


गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इजराइल से तीन जेब्रा कल पहुंच गए।

चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह के अनुसार जेब्रा को इजराइल से हवाई मार्ग के द्वारा दिल्ली लाया गया वहां से सड़क मार्ग के द्वारा देर शाम प्राणी उद्यान लाया गया। तीनों जेब्रा 15 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे इसके बाद उन्हें दर्शकों के लिए बारे में रखा जाएगा।

बीमारी के चलते मादा जेब्रा संस्कृति का 2015 में निधन हो गया ।संस्कृति की मौत के बाद उसके साथी नर जेब्रा बकिंत ने भी 2016 में दम तोड़ दिया था।

तब से चिड़ियाघर जेब्रा के बिना सूना था ।सरकार की ओर से जेब्रा लाने की कोशिश पिछले साल से चल रही थी ।करोना संक्रमण के चलते बाधित हुई प्रक्रिया अब जाकर पूरी हुई है ।

107910cookie-checkलखनऊ के चिडियाघर में आए तीन जेब्रा