गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इजराइल से तीन जेब्रा कल पहुंच गए।
चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह के अनुसार जेब्रा को इजराइल से हवाई मार्ग के द्वारा दिल्ली लाया गया वहां से सड़क मार्ग के द्वारा देर शाम प्राणी उद्यान लाया गया। तीनों जेब्रा 15 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे इसके बाद उन्हें दर्शकों के लिए बारे में रखा जाएगा।
बीमारी के चलते मादा जेब्रा संस्कृति का 2015 में निधन हो गया ।संस्कृति की मौत के बाद उसके साथी नर जेब्रा बकिंत ने भी 2016 में दम तोड़ दिया था।
तब से चिड़ियाघर जेब्रा के बिना सूना था ।सरकार की ओर से जेब्रा लाने की कोशिश पिछले साल से चल रही थी ।करोना संक्रमण के चलते बाधित हुई प्रक्रिया अब जाकर पूरी हुई है ।
1079100cookie-checkलखनऊ के चिडियाघर में आए तीन जेब्रा
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा