November 3, 2024

वोटर आई डी कार्ड बनवाये

Spread the love

वोटर आईडी कार्ड बनवाएं….

संजय कुमार की रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव को चुनाव आयोग से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान का कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है । इसी क्रम में मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विकास जालान के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय लोकगायक राकेश श्रीवास्तव द्वारा गाये गए गीत ” वोटर आईडी कार्ड बनवाएं….” को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जारी किया। गीत जारी करने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ही आज मतदाताओं को जागरूक करने व मतदाता शिक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव व सामाजिक कार्यकर्ता विकास जालान के सहयोग से एक गीत तैयार कराया गया है । यह गीत ” सुनो गोरखपुर ” के युट्यूब ,ट्विटर ,फेसबुक पर भी अपलोड किया जाएगा । उन्होंने कहाकि जो युवा, छात्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, वह मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है या उन्हें संशोधन कराना है तो वे बूथों पर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जाकर करा सकता है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राओं से 30 नवम्बर तक बीएलओ से संपर्क कर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने की अपील की । कार्यक्रम के संयोजक विकास जालान ने बताया कि इस गीत को बनाने में अमन चन्द्रा ,उमेश मिश्रा ,मानवेन्द्र त्रिपाठी का भी सहयोग रहा।

107880cookie-checkवोटर आई डी कार्ड बनवाये