October 12, 2024

लार एडिओ पंचायत हटाये गए

Spread the love

पंचायत चुनाव परिसीमन में फेरबदल लार सिग्रेटरी रामनगर का ऑडियो वायरल
अमिट रेखा मेहरौना लार।

जनपद देवरिया लार ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर की एक ऑडियो वायरल हो रहा है यह ऑडियो रामनगर के सेक्रेटरी वैभव सिंह का बताया जा रहा है इसमें साफ तौर तौर पर यह कहा जा रहा है कि अगर रामनगर सामान्य हुआ तो साकिर नामक युवक को कोई हरा नहीं सकता और यह भी कह रहा है कि फ्री में बलूआ गौरी को सामान्य करा दिये हैं बस एक गांव छोड़दो यानी राम नगर को बाकी 70 गावों जो कहोगे करुंगा। सूची बन गयी है हम लोग उसे इधर उधर करेंगे। इस ऑडियो से यह पता चलता है कि यह सेक्रेटरी काफी शातिर है और सूची में फेरबदल करवाया है। इसको लेकर साकिर ने जिला अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी देवरिया को मौजा रामनगर परिसीमन सूची में हुई अनियमितता त्रिस्तरीय पंचायत संबंध निर्वाचन 2021 में अनारक्षित सूची आरक्षण श्रेणी वर्ष 1995 से 2021 तक महिला सीट नहीं हुआ है लार ब्लाक अंतर्गत कुल 71 सीट ग्राम पंचायत की है जिसमें ब्लॉक स्तर पर ग्राम सभा रामनगर में ब्लॉक अधिकारी की अनियमितता बताया जा रहा है जिसको लेकर आपत्ती भी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आडियो वायरल सेक्रेटरी को छोड़ एडिओ पंचायत को हटाया दिया गया है।

46070cookie-checkलार एडिओ पंचायत हटाये गए