October 12, 2024

ला.बा.शा.स्मा. पी जी कॉलेज आनंदनगर महाराजगंज के अन्तर्गत बी. एड. विभाग के तत्वाधान में बी.एड. सत्र2020-21 के नव प्रवेशी छात्राध्यपक/छात्रा ध्यपिका के परिचय सत्रा एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

कार्यक्रम संचालन बी.एड. विभाग प्रवक्ता श्री मडीन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ शिब्बन लाल सक्सेना एवं लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया है। बी.एड. विभाग के विभााध्यक्ष डॉ महिप कुमार पाण्डेय जी ने आए हुए छात्रा ध्यपक्को को शिक्षा के नवीन अवसर प्रदान करने के लिए नई नई नीतियों से अवगत कराया। शिक्षा प्राप्त करना एवं सीखना जीवन पर्यन्त चलता रहता है।छात्राध्यापक/छात्रा ध्यपिकायो ने अपना परिचय देते हुए अपने सीखने की तत्परता को प्रदर्शित किया।कार्यक्रम में बी.एड. विभाग के प्रवक्ता डॉ वैभव मनी त्रिपाठी, डॉ अश्वनी कुमार, शुभम श्रीवास्तव,प्रियंका जायसवाल,राकेश मिश्रा,आर.बी.सिंह, ईश्वर एवं छात्र- छात्रा – कृष्णा,शालू,जितेंद्र,सुनीता,सीमा,अनूप,आदि उपस्थित रहे।

9110cookie-checkला.बा.शा.स्मा. पी जी कॉलेज आनंदनगर महाराजगंज के अन्तर्गत बी. एड. विभाग के तत्वाधान में बी.एड. सत्र2020-21 के नव प्रवेशी छात्राध्यपक/छात्रा ध्यपिका के परिचय सत्रा एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया