सेवरही बड़ी गंडक नहर में दो युवतियों को छलांग लगाने से क्षेत्र में मचा हड़कम्प
गोताखोरों के मदत से शवो को खोजने में लगी सेवरही पुलिस
अमिट रेखा/हरेन्द्र कुमार द्विवेदी / सेवरही
सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के पास बड़ी नहर में दो युवतियों के छलांग लगाने की सूचना से स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया है । मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस गोताखोरों की मदद से शवो की खोज करने में जुट गई है वहीं बड़ी नहर पर सैकडों दर्शकों ने इस घटना को देखने के लिए जाम लगा रखा है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग 11:00 बजे दिन में बड़ी गण्डक नहर में दो युवतियों ने अपना दुपट्टा और अपना चप्पल नहर पर बने पुल के पास छोड़कर नहर में छलांग लगा दी जिन्हें देखने के बाद स्थानीय गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय लोग अपने परिवार के बच्चो को ढूढने ने लग गई की किसके घर का बच्ची है, सुबह से पहेली बन कर रह गया है । स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी किंतु मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस को अब तक कोई पुख्ता जानकारी न मिलने के चलते गोताखोरों की मदद से शवों को तलाश का काम किया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक थाना अध्यक्ष सेवरही हर्षवर्धन सिंह भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद थे और जरूरी जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास करने में जुटे !
More Stories
कुशीनगर मे प्रधान ने जबरन किसान के खेत के बगल मे चकनाली की जगह बनवा दिया था चकरोड
तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर बडी नहर में गिरी,बाल बाल बचे वाहन चालक समेत एक युवती
सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव के आवास पर पहुंचे प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का बुके देकर किया स्वागत