सालीकपुर में गुमटी रखने को लेकर हुआ था विवाद खडड़ा पुलिस मैनेज में जुट गई
अमिट रेखा / क्राइम रिपोर्टर/ रजवंत कुमार बिश्वकर्मा /कुशीनगर
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सालीकपुर में रेलवे की जमीन पर गुमटी रखने के विवाद में एक मुंसहर की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई,खड्डा पुलिस विधवा मूसहर महिला शोभा देवी को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर मनाने में जुटी है! बिधवा न्याय नहीं मिलने पर आत्म दाह की धमकी दी है
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद का खड्डा थाना क्षेत्र इन दिनों बाढ़ की चपेट में है गरीब किसान मजदूरी के लाले पड़े हैं जहां देखिए पानी पानी है 28 अगस्त की सुबह 7:00 बजे ग्राम सभा सालीकपुर निवासी नरेश मुसहर रेलवे की जमीन में गुमटी रखने जा रहा था की गांव की कुछ दबंग लोग भद्दी भद्दी गाली देते हुए मूसहर नरेश के ऊपर लाठी डंडा से प्रहार कर दिए। जिसे शरीर की बिभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई एवं नरेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा स्थानीय लोगों द्वारा फोन से एंबुलेंस मंगाया ,एंबुलेंस द्वारा तूरकहां हॉस्पिटल पहुंचने पर डाक्टरों ने गंभीर चोट देखकर जिला हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया जिला हॉस्पिटल पहुंचते ही डाक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया,दूसरे दिन 29 अगस्त को इलाज के दौरान मूसहर नरेश की मौत हो गई मौत की सुचना पाते ही खडड़ा पुलिस मैनेज में जुट गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुसहर नरेश की पत्नी शोभा देवी दो बच्चों के साथ न्याय के लिए दरदर भटक रही है खडड़ा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने में हीला हवाली कर रही है
आज शाम मृत की बिधवा पत्नी शोभा देवी अपने दो बच्चो के साथ न्याय नहीं मिलने पर आत्म दाह की धमकी दी है स्थानीय जनता मुसहर की बिधवा को न्याय की भीख मांग रही है
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र