June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

सपहा के मदरसे में अबैध शराब की फैक्टरी पकड़ी गई

शराब फैक्टरी से आधे दर्जन लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर
अमिट रेखा / रामकोला/ कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के बंद मदरसे में चल रहा अबैध शराब का गोरख धंधा आबकारी टीम ने पकड़ कर बहुत बड़ा रैकेट का पर्दाफाश किया वहीं  गिरफ्तार पांच लोगो को किया लेकिन दो को जेल भेजा गया उक्त मदरसे के प्रबंधक से लेकर अवैध शराब के कामों में लिप्त आधे दर्जन से ज्यादा लोग पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ! कुशीनगर पुलिस मुक दर्शक बन कर देखती रह गए
रामकोला थाना क्षेत्र के सपा गांव के अंसारी टोला में स्थिति इशार्दूल अरबिया मदरसा में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच रामकोला पुलिस संयुक्त रुप से छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अबैध  देसी शराब बनाने वाले उपकरण ढक्कन  बोतल  रेपर  और 120 लीटर  स्पीरिट बरामद हुआ मदरसे के बगल में दो घरों में छापेमारी की गई तो बड़े-बड़े गैलेनो में रखें  स्पीरिट मिली इसके बाद मदरसा के प्रबंधक के दरवाजे पर बड़े पैमाने पर गैलन में अबैध शराब मिला ! मदरसा के प्रबंधक समेत पांच लोगों को पुलिस थाने में ले जाकर पूछताछ की ! टेलीफोन के जरिए जिला अधिकारी राजबीर सिंह  से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बताया कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद का रामकोला थाना क्षेत्र इन दिनों चर्चा में बना हुआ है इस थाना क्षेत्र से तस्करी इन दिनों बड़े पैमाने पर जारी है !रामकोला पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है सूत्रों का कहना है कि रामकोला थाना क्षेत्र के  सपहा गांव में काफी दिनों से बंद पड़े मदरसे में अवैध देसी शराब  बनाने व पैकिंग का काम से चल रहा था कुछ ग्रामीणों सूत्रों के  मुताबिक रामकोला पुलिस के प्रबंधन से अगल बगल के दुकानों पर अवैध देसी शराब बेचा जाता रहा था तथा अगल बगल के कुछ ड्राइवर अबैध शराब की टैंकर चलाने व उक्त मदरसे में सप्लाई देने का काम भी किया करते है ! तथा सूत्र  तो यह भी बताते हैं कि इसी अबैध शराब से त्रिस्तरीय चुनाव में अगल बगल के ग्राम सभा के लोग  पियक्कड़ वोटरों को लुभाने का काम किया है भले ही रामकोला पुलिस एक विदेश मैं काम करने वाले युवक को शराब के अबैध काम में लिप्त गिरफ्तार कर अपनी पीठ थप थपा रही हो लेकिन असली मास्टर माइंड पकड़ से बहार है किसका बरदान है रामकोला पुलिस भली भांति जानती है सूत्रों का कहना है कि उक्त मदरसे के प्रबंधक से लेकर अवैध शराब के कामों में लिफ्ट आधे दर्जन से ज्यादा लोग पुलिस के प्रबंधन से अपने आप को मुक्ति पाए हैं ! यह रामकोला पुलिस और स्थानीय कुछ लोग इन बातों से वाकिब है! जो स्थानीय लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ  है !

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com