भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे महा संपर्क अभियान के अंतिम दिन बिजेपी कार्यकर्ताओं ने भटनी नगरपंचायत में किया महा संपर्क अभियान
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
देवरिया,भटनी। आज दिनांक 18 जुलाई को भाजपा महा सम्पर्क अभियान के अन्तिम दिन भटनी नगरपंचायत के भुतपूर्व चेयरमैन डाक्टर बलराम जैसवाल के नेतृत्व में नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 8के हतवा तिवारी टोला होते हुए 115 नम्बर रेलवे गेट तक महा सम्पर्क अभियान सम्पन्न किया गया। इस महा सम्पर्क अभियान में पत्रक एवं मिस्ड काल भी भुतपूर्व चेयरमैन डाक्टर बलराम जैसवाल ने संमानित व्यक्तियों से करवाये, इस कार्यक्रम में संमान पत्रक पानेवाले जिसमें रमाकांत, डाक्टर लालू प्रजापति, सभापति मुन्ना खरवार, धर्मेन्द्र, डाक्टर पी . सी. अधिकारी, सुरेश सैनी, योगेश तिवारी, मुख्तार, हंसना, चन्दा देवी, नरसिंह प्रजापति इत्यादि लोग संमानित किये गए। इस महा सम्पर्क अभियान में उपस्थित बिजेपी कार्यकर्ता बिजेपी के जिला प्रतिनिधि भरत सिंह, विष्णु मिश्रा, सत्यप्रकाश, संतोष तिवारी, नागेन्द्र वर्मा, गोरख यादव, शैलेन्द्र सिंह, शिव बनकटा के भुतपूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता इत्यादि बिजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के अंत में सभी बिजेपी कार्यकर्ताओं ने 2024में होने वाले लोकसभा चुनाव में पुर्ण बहुमत से बिजेपी सरकार को बनाने में सहमति जाहिर की।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश