क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दूबे के नेतृत्व में फरेन्दा में पैदल गस्त किया गया
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आज सर्किल फरेंदा के थाना फरेंदा अंतर्गत फरेंदा कस्बे में क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में थाना फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त मिश्रा व एसआई अमित राय चौकी इंचार्ज एवं थाने के समस्त पुलिस बल द्वारा आज कस्बे की सकरी गलियों में पैदल गस्त किया गया। पुलिस बल के साथ चाय व पान की दुकान पर अनावश्यक रूप से बैठे हुए संदिग्ध नवयुवकों की चेकिंग व तलाशी ली गई तथा उन को चेतावनी देकर छोड़ा गया ठेकों के आसपास अंडे चखने की दुकानों को चेक किया गया तथा तथा बाजार में रोड पर खड़े वाहनों का चालान किया गया
1165900cookie-checkक्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दूबे के नेतृत्व में फरेन्दा में पैदल गस्त किया गया
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*