अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज 27 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा कोविड 19 की नोडल एंव स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में पहले चरण की तृतीय तिथि में बैक्सीनेशन/टीकाकरण की बैठक की गयी ।
बैठक में 28 जनवरी को कोविड बैक्सीनेशन में 3625 ब्यक्ति स्वास्थ्य,आशा,आगंनवाडी कार्यकत्रियों एंव अधिकारियो को लगने है । बैक्सीनेशन की टीका 14 स्वास्थ्य केन्द्रो के 30 सेशन में लगगे । महिला हास्पीटल के 3 सेशन मे 357 ब्यक्ति, के0एम0सी0 के एक सेशन 125, के0एम0डी0के 2 में 227, बृजमनगंज के 2 में 250,धानी के 2 में 230, फरेन्दा के 2 में 250, रतनपुर के 2 में 215, नौतनवा के 2 में 250, लक्ष्मीपुर के 2 में 250, निचलौल के 2 में 250,परतावल के 2 में 250,सिसवा के 2 में 250, घुघुली के 2 में 250 तथा मिठौरा के 2 में 250 कुल 30 सेशन में टीकाकरण कया जायेगा ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए0के0 श्रीवास्तव,अपर एस0डी0एम0अविनाश कुमार सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारी उपस्थित रहे ।

More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली