- पुलिस में सराहनीय योगदान के लिए शाह मोहम्मद को मिला रजत
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महाराजगंज
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एचसी अवस्थी द्वारा सराहनीय कार्य करने पर पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया। शाह मोहम्मद को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह(रजत) प्रदान किया गया। शाह मोहम्मद ने कहा कि रजत चिन्ह पाकर वह बेहद खुश हैं। इस अवसर पर सम्मान पाना बेहद ही अच्छा लगता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता सांसद पंकज चौधरी व पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख