September 7, 2024

कोतवाली परिसर से एसओजी की बोलेरो उठा ले गए चोर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

Spread the love


अमिट रेखा तहसील प्रभारी दिनेश गुप्ता देवरिया।देवरिया में वाहन चोर कोतवाली परिसर से एसओजी की गाड़ी होली के पूर्व 28 मार्च की रात में उठा ले गए। होली के दिन सुबह होने पर जब एसओजी की गाड़ी नहीं मिली तो अचंभित रह गए। काफी तलाश के बाद भी एसओजी के वाहन का पता नहीं चल सका। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं हैं। एसओजी की गाड़ी ज्यादातर समय सदर कोतवाली परिसर में एसओजी ऑफिस के पास खड़ी होती है। टीम के प्रभारी और अन्य सिपाही देर शाम टाटा सूमो वाहन से कोतवाली पहुंचे। सभी अपने-अपने आवास पर चले गए। खड़ी गाड़ी में सोए कुशीनगर से स्थानांतरित होकर आए एक सब इंस्पेक्टर के पास कुछ लोग रविवार की रात में पहुंचे। इसमें से एक ने सोए सब इंस्पेक्टर से एसओजी के किसी धनंजय के बारे में पूछा और वाहन से उतरकर दूसरी जगह सोने के लिए जाने को कहा। सब इंस्पेक्टर वाहन से उतरकर दूसरी जगह अपना ठिकाना तलाशने लगे। इसी बीच एसओजी के वाहन को लेकर शातिर फरार हो गए। सोमवार की सुबह होने पर वाहन गायब देख एसओजी प्रभारी और अन्य वाहन की तलाश में जुट गए। विज्ञापनकुछ समय के लिए उन्हें लगा कि उनका कोई परिचित वाहन लेकर होली मनाने अपने घर चला गया होगा। जो मंगलवार को लौट आएगा। मंगलवार तक टीम इंतजार करती रही लेकिन वाहन का पता नहीं चल सका। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एसआई घनश्याम सिंह की तहरीर पर वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।At

55740cookie-checkकोतवाली परिसर से एसओजी की बोलेरो उठा ले गए चोर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी