बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
बलरामपुर।
कोरोनावायरस की टीकाकरण की तैयारियों हेतु जिला टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस का टीका जनवरी माह में आने की संभावना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस के टीकाकरण किए जाने हेतु समस्त दिशा निर्देश शासन स्तर से दिया जा रहा है। जनपद स्तर पर टीकाकरण किए जाने हेतु पुलिस विभाग ,चिकित्सा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोनावायरस का टीकाकरण किया जाएगा। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण पुलिस की सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा। मुख्य चिकित्सक ने बताया कि कोरोनावायरस के टीकाकरण हेतु समस्त सीएससी स्तर पर कोल्ड चेन की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी है। जनपद स्तर पर 3 चरणों में टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला समन्वयक डब्ल्यूएचओ डॉक्टर उपांत राव द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है व किन-किन प्रोटोकॉल का पालन करना है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, सीएमएस जिला मेमोरियल अस्पताल , सीएमएस महिला चिकित्सालय, सीओ सिटी, जिला समन्वयक यूनिसेफ शिखा श्रीवास्तव ,समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई