अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट प्रागंण से सेफ सोसाईटी एंव नाबार्ड के माध्यम से 24 अग्रणी किसानो की टोली को प्रशिक्षण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । किसानों की आय को दोगुनी एंव आत्म निर्भरता के लिए सेफ सोसाईटी एंव नाबार्ड के माध्यम से किसान स्वंय सहायता समूह व किसान क्लब गठित कर किसानों की टोली को काला नमक धान व जिंक गेहूँ की प्रजाति की प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए पी0आर0डी0एफ0संस्थान गोरखपुर में काला नमक चावल व एस0एच0डी0ए0 संस्थान कुशीनगर में जिंक गेहूँ की प्रजाति को उत्पादित कर अच्छी उपज एव अधिक आय अर्जित हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिवसीय होगा । किसान के प्रशिक्षण सहयोग में नबार्ड से कैपसिटी बिल्डिंग फाँर एडाँप्सन टेक्नोलाजी ( कैट ) द्वारा किया जा रहा है ।
इस अवसर पर एल0डी0एम0स्टेट बैक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नबार्ड प्रबन्धक रविशंकर,सेफ सोसाईटी निदेशक बैभव यादव, मगरू चौहान,बासदेव गौड उपस्थित रहे ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित