September 7, 2024

किसान सभा के प्रदेश मंत्री बनाएं गए सिया शरण उर्फ सप्पू पांडे

Spread the love

किसान सभा के प्रदेश मंत्री बनाएं गए सिया शरण उर्फ सप्पू पांडे
अमिट रेखा/ हरेंद्र पाल/गुरवलिया बाजार कुशीनगर

  राष्ट्रीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आशीष राय जी के निर्देश पर राधे मोहन राय प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान सभा नें सियाशरण उर्फ सप्पू पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान सभा को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया है, इनके मनोनयन पर तमाम किसान नेताओं ने बधाई दी है।
पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष के रूप मे नहर, सड़क, कोल्ड स्टोरेज, अतिवृष्टि से गन्ना धान के फसलों की नुकसान पर सदैव संघर्ष करते हुए राष्ट्रीय किसान सभा के माध्यम से किसानों के लिए मजबूत संगठन के रूप मे पहचान बनाई।अपने किए गए नैतिक कर्त्तव्यों के फलस्वरूप संगठन ने उक्त जिम्मेदारी दी है।एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पाण्डेय ने बताया की शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसके क्रम में किसानों के हित में मेरा संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आज किसान असंगठित होने के कारण उपेक्षित है,प्राकृतिक आपदा का दंश, महगाई की मार , समुचित प्रबंधन का आभाव ,और सरकार के काले कानून के वजह से परेशान है ,एक तरफ पूंजीवादी कार्पोरेट घरानों की गिद्ध दृष्टि किसानों के तरफ है,और सरकारी मशीनरी का भरपूर लाभ लेते हुए किसानों का शोषण करने पर आमादा है,ऐसे में हम सभी किसान को जागरूक होकर संगठित होने की आवश्यकता है।
इनके मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष राय, सुनिल शास्त्री पूर्व सांसद , अरुण कुमार सिह पूर्व सांसद, भीमनाथ राय ,अरविंद सिंह, सिंहासन प्रसाद गुप्त, राघवेंद्र राव, सत्यदेव पांडे, छेदी शर्मा ,के कुमार, जितेंद्र पांडे लोकतंत्र सेनानी पूर्वांचल व्यापार मंडल के जिला प्रभारी डॉ शेषनाथ गुप्ता, सीतापुर नेत्र एवं दंत चिकित्सालय के नेत्र परीक्षक अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार जायसवाल,पूर्वांचल डेंटल हॉस्पिटल के डाक्टर पी के जायसवाल कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पेशे से शिक्षक अरविंद खरवार, पूर्वांचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित उर्फ मुन्ना मद्देशिया, महामंत्री राजेश प्रसाद आदि लोगों ने बधाई दी है

102620cookie-checkकिसान सभा के प्रदेश मंत्री बनाएं गए सिया शरण उर्फ सप्पू पांडे