September 8, 2024

खजुरी ग्राम सभा मे हुए घोटाले की जाँच को  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

Spread the love

खजुरी ग्राम सभा मे हुए घोटाले की जाँच को  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

अमिट रेखा /मोतीलाल यादव /पडरौना/कुशीनगर

विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया  स्थित ग्राम सभा खजुरी में पूर्व प्रधान के द्वारा कराये गए कार्यो में धांधली किये जाने की लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा  जिलाधिकारी को दिया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक खजुरी ग्राम सभा में पूर्व प्रधान के द्वारा कराए गए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण व खड़ंजा इंटरलॉकिंग नाली निर्माण में काफी धांधली किया गया है ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण में रुपयों का घोटाला किया गया है जिसका शिकायत ब्लॉक से लेकर उच्च अधिकारियों तक व आईजीआरएस के माध्यम से किया गया है । जिस पर ग्राम सभा में कार्यरत सचिव के द्वारा किसी अन्य आंगनवाड़ी केंद्र का फोटो लगाकर बहुत ही सरल तरीके से रिपोर्ट लगा दिया गया है ।जिसकी शिकायत ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा बार-बार करने की सूचना पर तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं ।इतना ही नहीं जबकि गांव के ग्रामीण सदस्य नोटरी ब्यान हल्पी के साथ लिखित शिकायत जिला अधिकारी महोदय को देते हुए अवगत कराया कि खजूरी ग्राम सभा में हुए कार्यों की जांच उच्च अधिकारियों के माध्यम से टीम गठित करके हम लोगों को मौके पर बुलाकर किया जाए इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग प्रधान द्वारा कई लाखों रुपए का घोटाला किया गया है इस सरकार में गांव में आई तरह तरह की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है ग्राम सभा के सदस्य गौरी शंकर कुशवाहा ने बताया कि ग्राम सभा में स्वास्थ्य केंद्र के बगल में वर्ष 2018 -19 व 2019 -20 तक आंगनवाड़ी भवन के निर्माण के बाबत पूर्व भुगतान ग्राम प्रधान द्वारा करा दिया गया लेकिन अभी तक पूर्व में हुए निर्माण का फर्स्ट फाटक जंगला व अन्य कार्य अभी बाकी है ।जिसका पूर्ण रूप से निर्माण कराना अति आवश्यक है। ग्रामसभा निवासी नंदलाल रौनियार ने भी ग्राम प्रधान पर 2018 -19 व 2019 – 20 के कार्यकाल में लगभग 45 से 50 लोगों का नाम शौचालय के लिस्ट में होने के बावजूद अभी तक उसका निर्माण नहीं कराया गया है ।जिसका पैसा और प्रधान के द्वारा निकाल लिया गया है ग्रामसभा निवासी संदीप ने भी बताया कि 2018 -19 में सुखलाल के घर से अलगू के घर तक भूमिगत नाली का बिना निर्माण कराएं 498000 रुपए का फर्जी भुगतान ग्राम सचिव व खंड विकास अधिकारी के द्वारा करा लिया गया है जबकि मौके पर कोई  नाली का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। ग्राम सभा निवासी लक्ष्मण ने बताया कि जिला पंचायत निधि से डॉ निर्मल विश्वास के घर से पंचायत भवन तक आरसीसी पूर्व में बना था ।उसी पर पुनः प्रधान द्वारा 2019 -20 मैं आरसीसी निर्माण हेतु फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया गया है जिसका उच्च अधिकारियों द्वारा जांच होना अति आवश्यक है ।इस मौके पर गौरी शंकर संदीप कुमार नंदलाल रौनियार लक्ष्मण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

138560cookie-checkखजुरी ग्राम सभा मे हुए घोटाले की जाँच को  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत