September 12, 2024

खबर का असर , ट्रांसफार्मर बदला- क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता माहीवाल जायसवाल ने खबर को कृषि मंत्री के संज्ञान में डाला-

Spread the love

खबर का असर , ट्रांसफार्मर बदला-
क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता माहीवाल जायसवाल ने खबर को कृषि मंत्री के संज्ञान में डाला-
देवरिया- बघौचघाट, (नन्द राय)
विकास खण्ड पथरदेवा के थाना बघौचघाट सब्जी बाजार की लाइट चार दिन से गुल थी, खबर प्रकाशित होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित माहीवाल जायसवाल ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के संज्ञान में डाला , ततपश्चात माननीय मंत्री जी के आदेश से 2 घण्टो के अंदर जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदला गया। बघौचघाट बाजार के विधुत उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सैकड़ों लोगो में इस तत्कालीन कार्य को कराने हेतु मंत्री जी की प्रशंसा की चर्चा होती रही।

70260cookie-checkखबर का असर , ट्रांसफार्मर बदला- क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता माहीवाल जायसवाल ने खबर को कृषि मंत्री के संज्ञान में डाला-