September 16, 2024

24 घण्टे तो दूर चार दिन बाद भी नही लगा ट्रांसफार्मर- अधिकारियों ने मुस्लिम त्यौहार का भी नही रखा ख़्याल- बाजार के उपभोक्ता परेशान-

Spread the love

24 घण्टे तो दूर चार दिन बाद भी नही लगा ट्रांसफार्मर-
अधिकारियों ने मुस्लिम त्यौहार का भी नही रखा ख़्याल-
बाजार के उपभोक्ता परेशान-
देवरिया ( नन्द राय)
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट के मार्केट की लाइट आज चार दिनों से गुल है , उपभोक्ता इस गर्मी से जूझ रहे है वही दुकानदारों की परेशानियां और बढ़ गई है , लाइट के न रहने के कारण बाजार में अंधेरा शाम होते होते छा जा रही है , इस बीच मुस्लिम त्यौहार में घर की साफ सफाई के लिए पानी की अहम जरूरत है। मोटर के न चलने से लोगो को स्नान करना मुश्किल हो गया है। ट्रांसफार्मर की क्षमता ऐसी आ रही है विभाग से की दस दिन बाद ही जल जा रही है। बाजार के जर्जर तार इस प्रकार से दिख रही है कि प्रत्येक दिन सड़क पर तार टूट कर गिरते रहते है उपभोक्तओं के द्वारा कहा जा रहा है कि ऐसे ही कार्य चलता रहा तो एक दिन विधुत विभाग की लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। इतने परेशानियों का सामना उपभोक्ता कर रहे है फिर भी सरकार के ईमानदार कर्मचारी सही ढंग से विधुत का कार्य नही करा पा रहे है। योगी सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देश 24 घण्टो के अंदर जला ट्रांसफार्मर बदलने के दावे अब फेल दिखाई दे रहे है।

70200cookie-check24 घण्टे तो दूर चार दिन बाद भी नही लगा ट्रांसफार्मर- अधिकारियों ने मुस्लिम त्यौहार का भी नही रखा ख़्याल- बाजार के उपभोक्ता परेशान-