November 12, 2024

कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक- जनवरी 17, 2021

Spread the love
*थाना सोनौली पुलिस व एसएसबी की टीम FC द्वारा 500 ग्राम नाजायज चरस(अन्तर्राष्ट्रीय किमत लगभग 20 लाख रुपए) के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

 अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में दिनांक 16.01.2021 को उ0नि0 यशवंत किष्णेंद्र चौधरी मय हमराह कर्म0गण के साथ देखभाल क्षेत्र व जांच प्रार्थना पत्र ग्राम शेष फरेन्दी में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल की ओर से नशीला पदार्थ लेकर भारत की ओर फरेन्दी  तिवारी के निकट से होकर सोनौली जाने वाला है मुखबीर की इस सूचना पर मुखबीर को साथ लेकर ग्राम फरेन्दी  तिवारी पहुंचे जहां एसएसबी 66 वी वाहिनी डी कम्पनी सोनौली के एसआई जगत डिहिगिया   मय हमराह कर्म0गण के साथ मिले, हमलोग आपस में विचार विमर्श कर रहे थे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा मे प्रवेश करते हुए दिखायी दिया, जिसकी तरफ मुखबीर ने इशारा करके बताया की यह वही व्यक्ति है और वहाँ से चला गया । पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा घेरघार कर समय करीब 17.50 बजे शाम को पकड़ लिया गया नाम व पता पूछने पर अपना नाम संगद पुत्र शंभू भारती निवासी श्यामकाट थाना सोनौली जनपद महराजगंज बताया तथा जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नाजायज  500 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुआ । अभियुक्त का यह कार्य दण्डनीय अपराध है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली पर मु0अ0सं0-14/2021, धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 

विवरण अभियुक्त-
संगद पुत्र शंभू भारती निवासी श्याम काट थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 23 वर्ष
बरामदगी-
1.500 ग्राम (मादक पदार्थ) चरस

पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 यशवंत कृष्णेंद्र चौधरी थाना सोनौली जनपद महराजगंज
    2.हे0 का0 चंद्र नारायण पांडे थाना सोनौली जनपद महराजगंज

एसएसबी टीम-
1.एसआई जगत डिहिगिया 66 वी बटालियन डी कम्पनी सोनौली
2. हे0का0 मुकेश कुमार 66 वी बटालियन डी कम्पनी सोनौली
3. हे0 का0 राकेश कुमार सिंह 66 वी बटालियन डी कम्पनी सोनौली
4. का0 मनोरंजन डेका 66 वी बटालियन डी कम्पनी सोनौली
5. का0 महेश कमलिया 66 वी बटालियन डी कम्पनी सोनौली

29060cookie-checkकार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक- जनवरी 17, 2021