December 4, 2024

कांग्रेस के श्री राम लवट यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया

Spread the love

अभिषेक यादव ब्यूरो प्रतापगढ़-

ग्राम खजोहरी मे बारात से लौट रहे एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई
सदर विधानसभा के ग्राम खजोहरी पोस्ट कटरा मेदनी जिला प्रतापगढ़ खजोहरी गांव से बारात गई थी कुंदनपुर पट्टी से 13 12 2020 को बारात से लौट रहे थे कि पिपरी मोड पट्टी प्रतापगढ बोलेरो में सवार 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई हादसे में जो कि एक सिपाही भी थे संदीप कुमार यादव जनपद मऊ थाना चिरैयाकोट में तैनात और अखिलेश कुमार यादव संदीप यादव राहुल नंद लाल यादव मृतक परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस प्रतापगढ़ करुण पांडेय जिला अध्यक्ष सैनिक कोष्ठ राजेंद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ फिरोज कुरेशी वत तरुण पांडेय समाजसेवी महेंद्र यादव वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर मुरलीधर व अन्य कई लोग उपस्थित रहे

8170cookie-checkकांग्रेस के श्री राम लवट यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया