September 16, 2024

विभिन्न धाराओं में वांछित 15000 इनामिया अभियुक्त को बृजमनगंज पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love

अमिट रेख से
मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान में आज बृजमनगंज पुलिस एक 15000 का वाछित व इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने पुरन्दरपुर टोला सोमनजोत के रास्ते पर गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया है। थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज से सम्बन्धित धाराओं में ये वांछित था और उसके ऊपर 15000 का इनाम था। ईनामिया अभियुक्त संतराम उर्फ सता पुत्र श्रीराम निवासी पुरन्दरपुर टोला सोमनजोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज का निवासी है। आज पुलिस आर्मस एक्ट में मुखविर के सूचना पर सुबह पुरन्दर पुर टोला सोमनजोत के रास्ते पर एक अदद नाजायज कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा गया। जिसमे गिरफ्तार करने वालो में मुख़्य रूप से थानाध्यक्ष संजय दूबे, उ नि 0 आशुतोष राय,उ 0 नि 0 उमाकान्त सरोज ,का 0 सुशील उपाध्याय 5. का 0 शैलेश यादव आदि रहें।

7960cookie-checkविभिन्न धाराओं में वांछित 15000 इनामिया अभियुक्त को बृजमनगंज पुलिस ने भेजा जेल