कुशीनगर ब्यूरो-
स्व जनेश्वर मिश्र जी के जयंती के अवसर पर कैम्प कार्यालय घोरघटिया में श्री जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर जिलाध्यक्ष सपा प्रबुद्ध सभा कुशीनगर जय त्रिपाठी उर्फ बाबा द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ,उसके बाद मा राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा मा श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर व प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा उत्तर प्रदेश
मा डॉ मनोज पांडेय जी के दिशा निर्देश पर सपा प्रबुद्ध सभा कुशीनगर के जिलाध्यक्ष जय त्रिपाठी उर्फ बाबा के सफल नेतृत्व में सपा प्रबुद्ध के साथियों द्वारा सफल सायकिल रैली निकाली गई ।जो बढ़ती हुई महंगाई , बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न , भ्रस्टाचार, पेट्रोल व डीजल के दामो में वृद्धि ,व तमाम समस्यायों के विरोद्ध में निकली गयी । रैली का सुभारम्भ पडरौना विधान सभा के अंतर्गत ग्राम घोरघटिया के प्रधान डॉ कमलेश गुप्ता द्वारा झंडी दिखाकर किया गया जो ग्राम सभा घोरघटिया से खरगवलिया ,कठकुइया स्टेशन के मार्ग से होते हुए सेमरा, चकिया, बेलवा , सरया, गागरानी, सहज्वलिया, बेलवानिया ,बड़गांव, होते हुए कुवेरनाथ में सम्पन्न हुई, जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर तक सायकिल प्रबुद्ध सभा के साथियों द्वारा चलाई गई।
जिसमे मुकेश यादव , अरविंद मिश्र गौतम यादव मोसाहब अंसारी, राजू पांडेय, विकास सिह ,पिंटू यादव पहलवान ,टुन्नू यादव विशाल यादव राजू द्विवेदी,प्रेमसागर खरवार, शमसाद अली अमित सिंह, अरुण यादव,विशाल यादव, प्रदीप पासवान, अभय मिश्र नवीन तिवारी ,शिवम यादव, अम्न सिह,फारूक अली नईम, मुन्नू मिट्ठू, गुड्डन खरवार, सावन राज ,गफार अली, रजनीश मिश्र ,प्रभु पांडेय ,आलोक तिवारी इत्यादि लोगो ने श्री जनेश्वर मिश्र जी के जयन्ती पर साइकिल रैली में सम्मलित हुए। तथा सभी ने बेहद शानदार तरीके से साइकिल रैली का प्रदर्शन किया ।
जयंती मनाकर निकाली साइकिल रैली- जय त्रिपाठी उर्फ बाबा
764500cookie-checkजयंती मनाकर निकाली साइकिल रैली- जय त्रिपाठी उर्फ बाबा
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई