June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

आरटीआई कार्यकर्ता सुमन्त कुमार दिक्षित ने उत्तरी रेलवे कालोनी में बनी आरसीसी सडक़ की जाँच कराने पहुंचे

(नहीं पहुँचे रेलवे सहायक मंडल इंजीनियर)

तहसील प्रभारी

देवरिया :

शुक्रवार के दिन भटनी क्षेत्र के आरटीआई कार्यकर्ता सुमन्त कुमार दिक्षित रेलवे विभाग के सहायक मंडल इंजीनियर के कार्यालय मे केन्द्रीय सूचना आयोग के आदेश का हवाला देकर उत्तरी रेलवे कालोनी मे बनी आरसीसी सड़क की जाँच कराने हेतू पहूँच गये । बता दे कि सुमन्त कुमार दिक्षित के द्वारा उत्तरी रेलवे कालोनी मे बनी आरसीसी सड़क की गुणवता की जाँच कराने लिए आरटीआई के तहत आवेदन दिया था । निरीक्षण न होने पर प्रथम अपील किया भी जब निरिक्षण नही हुआ तो द्वितिय अपील केन्द्रीय सूचना आयोग मे दाखिल किया । केन्द्रीय सूचना आयोग ने प्रकरण को संज्ञान मे लेकर उपरोक्त सड़क की निरीक्षण हेतू रेलवे विभाग मे सहायक मंडल इंजीनियर भटनी आदर्श ऋषि श्रीवास्तव को आदेशित किया कि आरटीआई कार्यकर्ता की मौजुदगी मे उक्त सड़क की निरीक्षण कराये । जब आरटीआई कार्यकर्ता ने ठीक समय पर निरीक्षण हेतू सहायक मंडल इंजीनियर के कार्यालय मे पहुंचा तो वहा पर उनका पता नही था । सहायक मंडल इंजीनियर के कार्यालय से एक कर्मचारी ने आरटीआई कार्यकर्ता से आदर्श ऋषि श्रीवास्तव की टेलिफोनिक वार्ता करया । जिस पर सहायक मंडल इंजीनियर आदर्श ऋषि श्रीवास्तव ने आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि केन्द्रीय सूचना आयोग के आदेश के विरुध दिल्ली हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिल गया , निरीक्षण नही होगा । आरटीआई कार्यकर्ता ने कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतू एक पत्र देकर रिसिव कराना चाहा लेकिन किसी ने पत्र रिसिव नही किया । आगन्तुक रजिस्टर की मांग की लेकिन कार्यालय मे ओ भी नही मिला । आरटीआई कार्यकर्ता सुमन्त कुमार दिक्षित ने कहा कि ये केन्द्रीय सूचना आयोग की आदेश की अवहेलना की गयी है । हम इनके विरुध आयोग व हाईकोर्ट दिल्ली को भी अवगत करायेगे ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com