November 6, 2024

जिलास्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में सूरज जायसवाल ने किया बृजमनगंज का नाम रोशन

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज: जिला महराजगंज में रविवार को जिला खेल कार्यालय मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलास्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने किया इस खेल में जिले के सैकड़ो प्रतिभागी लड़के एवं लड़कियों ने भाग लिया। इस खेल में बृजमनगंज कोच दिनेश गुप्ता के साथ प्रखर पूर्वाचल ब्यूरो चीफ जगदम्बा जायसवाल के छोटे भाई सूरज जायसवाल ने प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाते हुए ब्लैक बेल्ट से मुकाबला कर द्वितीय स्थान सिल्वर मेडल जीत बृजमनगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया जिले के क्रीड़ाधिकारी द्वारा सूरज जायसवाल पुत्र स्वं सत्यनारायण जायसवाल को सिल्वर मेडल पहनाकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रखर पूर्वाचल ब्यूरो चीफ जगदम्बा जायसवाल को लोगो ने बधाई देते हुए सूरज के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस मौके पर उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल,राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी, नन्हे सिंह, रामकिशन जायसवाल, गौरव जायसवाल, मुनीर आलम(राजन), यशपाल सिंह, मनोज बाबा, सीताराम चौरसिया, मधुर श्याम, कुलदीप मोदनवाल, प्रमोद गौड़, रवि गौड़, उमेश पांडेय, सुनील पांडेय, इबरार अहमद, इसराइल, राजेश, राहुल पांडेय, सौरभ जायसवाल, सुहेल मास्टर,आदि

17210cookie-checkजिलास्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में सूरज जायसवाल ने किया बृजमनगंज का नाम रोशन