मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
हमारी बीकापुर संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सोमवार शाम बीकापुर क्षेत्र में संचालित सेमरा गौशाला एवं विकासखंड क्षेत्र के चौरे चंदौली में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा सेमरा गौशाला में मौजूद गोवंश पशुओं के बारे में जानकारी की। बताया गया कि गौशाला में कुल 50 जानवर मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने गौशाला में रह रहे पशुओं को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से किए जाने, चारा और स्वच्छ जल की व्यवस्था और साफ-सफाई पर ध्यान दिए जाने के लिए कहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी केडी शर्मा, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रागनी वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव और नगर पंचायत कर्मी शामिल रहे। चौरे चंदौली में संचालित गौशाला में मौजूद पशुओं के रखरखाव के बारे में जानकारी किया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। व्यवस्था में कमी मिलने पर पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। इस दौरान उप जिलाधिकारी केडी शर्मा, खंड विकास अधिकारी स्वप्निल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा